--Advertisement--

मनप्रीत ने झटका एकल अभिनय में प्रथम स्थान ।

----Advertisement----

ज्वाली – शिवू ठाकुर

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के अंदर संगीत और कला को बढ़ावा देने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

बताया जाता है कि इस कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य विद्यार्थियों की कला और विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराना है।

इसी कड़ी में जीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़ा में एकल अभिनय कला उत्सव करवाया। जिसमे बहुत से स्कूलों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी स्कूल की मनप्रीत कौर ने प्रथम स्थान हासिल कर कीर्तिमान बनाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत कला उत्सव 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत स्कूल और खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई हैं। कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा कि इन विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करके , जिसमें शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत वादन, स्वर वाद्य, शास्त्री नृत्य, लोकनृत्य, द्विआयामी दृश्य कला, त्रिआयामी स्थानीय खिलौने, ड्रामा, नाटक, एकल अभिनय शामिल है।

इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। वहीं इस छात्रा के प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस मौके पर उन्होंने अपने स्टाफ को बधाई दी है ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here