बिलासपुर, सुभाष चंदेल
एक गरीब के दिल से निकली मधुर संगीत की धुन जिसे सुनकर लोग स्वयं उस के संगीत को सुनने को मजबूर हो जाते हैं और इनाम स्वरूप उसकी जेब में पैसे डालने पर मजबूर हो जाते हैं. जी हां सूरतगढ़ के रहने वाले रणजीत जहां पर गरीब परिवार से संबंधित है लेकिन कहते हैं कि हुनर अगर इंसान में हो तो रोजी रोटी के लाले नहीं पड़ते और रणजीत अपने मधुर संगीत के हुनर से अपने परिवार का पेट तो पाल रहा है, साथ में अपने संगीत से लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ता है और जो भी लोग राह से गुजर रहे होते हैं उन्हें मजबूर कर देता है कि उसके संगीत को वह खड़े होकर सुने और जो भी पर्यटक श्रद्धालु उसके संगीत को सुनता है उसकी जेब में स्वयं पैसे डालता है इसी से इस गरीब परिवार की रोजी-रोटी चलती है.
हालांकि ऐसा ही एक वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया था जिसमें दो युवा इसी प्रकार का म्यूजिक और साथ में भोले शंकर का हिमाचली गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. कहते हैं कि कई इंसान जहां पर अपनी रोजी रोटी के लिए भीख मांगते हैं लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी है जो अपने हुनर को अपना रोजी रोटी के रूप में विकसित करते हैं ऐसे ही एक इंसान हैं रंजीत जिसने अपने संगीत को अपनी रोजी-रोटी का जरिया बनाया है.रणजीत का कहना है कि वे 10 वर्षों से म्यूजिक बजा रहे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं