मंडोल ,लाहड़ी,उपली बेही में लोग पानी की समस्या से परेशान

--Advertisement--

मंडोल, शिवू भलाड़ 

जल शक्ति विभाग उपमंडल कोटला पीने के पानी को लोगों तक पानी न पहुंचाने के कारण आजकल सुर्खियों में है । इसके अंतर्गत गांव मंडोल ,लाहड़ी ,वेही के बाशिंदे लगातार पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं । इस गंभीर समस्या से तंग होकर लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।

 

उपली वेही ग्रामीणों का आरोप है कि एक तो पानी नल में नही ऊपर से पानी का अन्य स्रोत हैंड पंप भी खराब है यदि कभी पानी आता है तो उसे पीने में प्रयोग करें या बर्तन धोने में कभी-कभी तो पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि एक बाल्टी पानी नसीब नहीं होता । वहीं मंडोल से परषोतम ,संजय ,पोलू, अजु ,अशोक सरिता ,तृप्ता आदि ने बताया कि उनके 5 से 6 घरों में एक बर्ष पहले तक पानी ठीक था पर अब समस्या अधिक खराब हो गई।

उंन्होने कहा कि हमने 1100 पर भी शिकायत की जिसका शिकायत नम्बर 397781 है। पर इम इसका कोई असर नही हुआ। वहीं लाहड़ी निवासी जालम सिंह मनहास ने बताया कि बर्ष 2017 में पाइप मंजूर हुई इसके बाद कई एसडीओ आए चले गए पर वह पाइप नही बदली गई । उंन्होने कहा कि वर्तमान एसडीओ को आवगत करवाया गया लेकिन हर बार काम होने के लिए कहा जाता है पर धरातल पर कुछ नही है हर कोई ग्रामीण आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता हुआ नजर आ रहा है।

 

ग्रामीणों में ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि तुरंत स्थिति का जायजा लेते हुए समस्या हल की जाए ग्रामीणों में राम कृष्ण,उत्तम चंद,प्रिमला, प्रीतो,सुरिंदर,ममता,रीमा ,ववता आदि ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र हल करें विभाग से मांग की है कि जल्द इस समस्या का हल किया जाए ।

जब इस वारे में जल शक्ति विभाग कोटला के एसडीओ अमित सूद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि लाहड़ी और मंडोल कि समस्या का शीघ्र हल हो जाएगा वही उपली वेही का हेण्डपम्प पिछले दिनों रिपेयर के करने गए थे पर लोग नई पाइपों को लेकर अड़े हैं दोबारा उनसे बात की जाएगी ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...