--Advertisement--

मंडी शिवरात्रि के समापन में नहीं जाएंगे राज्यपाल, राष्ट्रपति और PM से मुलाकात के कारण टला दौरा

----Advertisement----

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल में हाल ही में राजभवन संभालने वाले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल परंपरा अनुसार इस बार मंडी शिवरात्रि का समापन नहीं करेंगे।

राज्यपाल की शपथ लेने के बाद गवर्नर ने दिल्ली में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इत्यादि से शिष्टाचार भेंट का समय मांगा था और यह समय मिल गया है।

इस कारण वह मंडी शिवरात्रि के समापन में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। राजभवन से मिली सूचना के अनुसार नए गवर्नर 25 से 27 फरवरी के बीच दिल्ली दौरे पर रहेंगे और 28 फरवरी को शिमला लौट आएंगे।

उन्होंने जल्द ही मंडी दौरे की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन शिवरात्रि के समापन में न जा पाने के लिए अफसोस भी व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि मंडी शिवरात्रि का शुभारंभ पहली जलेब के साथ परंपरा अनुसार मुख्यमंत्री करते हैं, जबकि आखिरी जलेब मैं राज्यपाल शामिल होते रहे हैं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here