शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती में शिक्षा, भौतिक और जीव विज्ञान विषयों में सहायक आचार्य के पद को आए आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। भर्ती समिति के प्रभारी प्रो. अरविंद कालिया ने बताया कि छंटनी कमेटी ने हर उम्मीदवार को दिए गए अंक दो से तीन दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट hpuniv.ac.in पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक इच्छुक उम्मीदवार अपने अंक वेबसाइट पर जाकर अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से देख सकेंगे। प्राप्तांक से संबंधित पूछताछ को उम्मीदवार 22, 23 और 24 अप्रैल को भर्ती शाखा में आ सकेंगे। दूरभाष, ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से कोई जानकारी नहीं दी जाएगी।