सिहुंता – अनिल संबियाल
जिला चम्बा के भटियात में प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के साथ अध्यापक द्वारा पीटने का मामला उजागर हुआ है। बताते चलें कि यह मामला भटियात की राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोला का है जहां पर 16 सितंबर 2023 शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोला में कार्यरत मुख्याध्यापक द्वारा तीन छोटी बच्चियों को बुरी तरह से पीटा गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूल में छुटटी होने से पूर्व यह तीनों बच्चियां दरवाजे के पास खड़ी थी। यह तीनों दूसरी कक्षा की छात्राएं हैं। कार्यरत अध्यापक आया और बिना बजह के इन तीनों को बुरी तरह पीटा गया। जब लड़कियों ने यह बात घर आकर बताई तो पाया गया कि इन तीनों बच्चियों को बुरी तरह से पीटा गया था। थप्पड व डंडे से पीटने के निशान भी पाए गए।
अभिभावकों द्वारा अध्यापक से संपर्क किया तो वह अपनी गलती मानने को तैयार ही नहीं उल्टा अभिभावकों को बातें सुनाई गई। और कहा कि जो करना है कर लो। यह तीनों बच्चियां बहुत सहमी हुई हैं। अभिभावकों ने सरकार व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले अध्यापक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जब इस विषय पर प्राथमिक पाठशाला गोला में कार्यरत मुख्याध्यापक ओंकार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल में बच्चों को डांटा था। मेरे ऊपर लगाये गए आरोप झूठे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी के बोल
इस संदर्भ में जब दूरभाष के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी प्रशोतम चंद से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस विषय के बारे में ज्ञात हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा पीटना एक दंडनीय अपराध है। अगर अभिभावकों की लिखित में शिकायत आती है तो सरकारी नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
चम्बा प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक के बोल
इस बारे में जिला चम्बा प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सुमन मिन्हास से दूरभाष पर इस बारे बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस बिषय बारे जांच की जायेगी अगर ऐसा पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायगी ।