कांगड़ा, राजीव जसवाल
कोरोना वैक्सीन लगाने का यह क्रम विभिन्न केंद्रों में लगातार चल रहा है। लोगों का भी पूरा सहयोग वैक्सीन लगाने में प्राप्त हो रहा है, लोग स्वयं आगे बढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं।
पहले लोगों में जो एक डर का माहौल वैक्सीन लगाने के प्रति बना हुआ था, वह अब लगभग समाप्त हो गया है। सभी को अब समझ आ गया है, कि कोरोना वायरस को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवाना है।
एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन लगाने से डरे नहीं अपनी बारी आने पर स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवाएं।
वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना वायरस से बचने के प्रत्येक नियम का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को सुरक्षित रखें।