भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल कोटला के अंतर्गत बिजली विभाग कोटला सुचारू रूप से बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है। जिस कारण सुबह सुबह बिजली कट लगने शुरू हो जाते है। बिजली विभाग का यह खेल काफी दिनों से चल रहा है। इसके बाबजूद विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे अब ग्रामीणों को परेशानी कि सामना करना पड़ रहा है।
भलाड के स्थानीय ग्रामीण जगदेव सिंह, जितेंद्र परमार, साहिल परमार, जगदेव परमार, प्रकाश चंद आदि ने बताया कि हर रोज़ बिजली चली जाती है। जिससे हमें अपनी ड्यूटी और घर का काम करने में मुश्किल हो जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिल भरने के बावजूद भी उन्हें सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही हैं। अब नोकरी करने वालोें के लिए एक गंभीर समस्या बन गई है।
जब इस बारे में बिजली विभाग कोटला के एसडीओ रमेश शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी हमें हिमखबर न्यूज़ चैनल के माध्यम से पता चली है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।