मंडी – अजय सूर्या
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने प्रैस को मण्डी से जारी व्यान में कहा बाजे – गाजे ढोल नगाड़ों से होगा प्रधानमन्त्री की विदाई समारोह ! प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी कभी अपने भाषणों में हिन्दू मुस्लिम कभी भैंस कभी मंगल सूत्र पर बोलते है अब तो हद ही हो गयी जब मोदी बिहार कि धरती से बोलते है जो चाहे मुजरा कर लो मै प्रधानमन्त्री से पूछना हूँ की क्या आप हिमाचल की रैली मण्डी में एक एक्टर का मुजरा देखने देखने गए थे !
एन के पंडित ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के बारे कहा की कूड़े कबाड़ की डस्टबीन बन चुकी है बीजेपी ! एन के पंडित ने हिमाचल की रैली में मोदी द्वारा महँगाई और बेरोजगारी पर कभी अपना मुँह नहीं खोलते !
उन्होंने मण्डी की बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के बारे में कहा की वो तो मोदी जय राम ठाकुर की आरती उतारने का काम करती है रात दिन ! 4 जून के बाद प्रधानमन्त्री मोदी एक भूतपूर्व प्रधानमन्त्री हो जायेंगे मोदी तो सिर्फ चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात !
एन के पंडित ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वहीं है ना जिस पर मास्क घोटाला लगा है ! उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर और मोदी का घमंड जब टूटेगा जब 4जून को परिणाम आएगा तो दूर दूर तक बीजेपी कहीं नज़र नहीं आएगी कोई अगर बीजेपी को दूरबीन लगाकर भी ढूंढेगा तो कहीं नज़र नहीं आएगी बीजेपी बुरी तरह चारों सीटे और 6 विधानसभा कि हारेगी हमीरपुर, शिमला, मण्डी, कांगड़ा चारों सीटें हारेगी बीजेपी !
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहुत ही हल्की और घटिया टिपणी की जा रही है कभी हिन्दू मुस्लिम भैंस और अब तो हद ही हो गयी जब उन्होंने बिहार में व्यान दे डाला कि विपक्ष चाहे जहाँ पर मुजरा कर लें !
एन के पंडित ने कहा कि महँगाई और बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोलते प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उन्होंने मोदी से सवाल किया कि क्या आप हिमाचल की मण्डी रैली में एक फ्लॉप अभिनेत्री का मुजरा देखने ही गए थे !
मण्डी सदर कांग्रेस के प्रवक्ता एन के पंडित कहा कि अब वो मोदी लहर नहीं रही जो 2019 में थी बीजेपी ऐसी पार्टी बन गयी है ये पहले तो चश्मे दान करते है फिर आँखे छीन लेती है अब प्रधानमन्त्री शाम को 6 बजे वाला सूर्य है अब इतनी चमक कहाँ रही !