बड़ी- बड़ी जनसभाएं, आशीर्वाद यात्राएँ, हो सकती है,तो फिर धार्मिक पवित्र मनिमहेश यात्रा क्यों नहीं करवाई गई

--Advertisement--

चम्बा- अनिल समबयाल

प्रदेश कांग्रेस सचिव व भरमौरे-पांगी विस. के प्रभारी रमेश राॅव ने सरकार की दोगली नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश सरकार के मुखिया बिना मास्क पहने बड़ी-२ जनसभाएँ कर सकते है, केंद्रीय मंत्री हजारों लोगोँ के झुंडों में जगह-जगह अपनी आशीर्वाद यात्राएँ कर सकते है,तो फिर धार्मिक पवित्र मनिमहेश यात्रा करवाने में सरकार और प्रशासन को का दिक्कत आ रही थी,।

उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ वोट मांगने के लिए ही भगवान नाम पर यूज करती है। जनता की आस्था और धार्मिक संस्थानों में कितनी रुचि है, वो सामने दिख रहा है?

क्यों नहीं करवाई गई मनिमहेश यात्रा, जबकि मुख्यमन्त्री खुद कुछ समय पहले भरमौर में दौरा कर गए तब कोरोना का डर नहीं था, रमेश राॅव कहा कि भरमौर के स्थानीय सरकार के नुमाइंदे भी जानते है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर की आर्थिकी का बहुत बड़ा हिंसा इस यात्रा से जुड़ा उसी पर हजारों परिवार आश्रित हैं।

उन्होंने कहा जब होटल रेस्टोरेंट खुले है,सभी कार्यकर्म हो रहें फिर धार्मिक यात्रा पर ही रोक क्यु ?, अगर जियादा न सही तो कम से कम प्रदेशवासियों के लिए तो यात्रा को खोल सकते थे, जिससे जियादा भीड़ भड़का भी न होता और हजारों- तादाद की संख्या में एक सिस्टमेटिक तरीके से, जनता धार्मिक स्थल, मनिमहेश यात्रा कर अपने पवित्र स्थल के दर्शन कर पाते, जिससे स्थानीय लोग जो पिछले दो साल से बिना काम धंदे से बेरोजगार बैठे उन्हें भी आय अर्जित होती।

रमेश राव ने कहा मेरा प्रदेश सरकार से मांग है की जनजातीय क्षेत्र भरमौर की स्थानीय यात्रा से जुड़ें छोटे दुकानदारों, होटलों, ढाबों, टैक्सी चालकों और यात्रा के समय रास्ते में टेंट और दुकान लगा कर अपने परिवारों को चलाते थे, उन परिवारों की हालत को समझे जो दो साल से खाली हाथ बैठे है।

एक बार सोच-विचार एक आर्थिकी पैक्ज दिया जाएं ताकि अपने परिवार को चलाने में कुछ आर्थिक साहयता मिले और स्थानीय विधायक से अनुरोध है यह कर्तव्य पहले आपका बनता है जनता ने इसलिएआपको चुन कर भेजा है उनके स्मायाओं को आगे उठाना चाहिए था।

आर्थिकी पैकज की मांग करते आपकी डबल इंजन सरकार है, आप कुछ मुहं खोलेते तभी कुछ स्थानीय जनता को सरकार देती, कम से कम गरीब परिवारों को कुछ दिला देते।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...