वेरिफिकेशन पैरामीटर बदलने के कारण लंबी हुई प्रक्रिया, सीबीटी एजेंसी को लेकर राज्य सरकार से नहीं मिला जवाब
शिमला – नितिश पठानियां
लंबे अरसे के बाद शुरू हुई जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्टकोड 817 के रिजल्ट की प्रक्रिया में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा। राज्य चयन आयोग ने पहले इसके लिए जून आखिरी सप्ताह का वक्त दिया था, लेकिन वेरिफिकेशन पैरामीटर में बदलाव होने के कारण समय और लग रहा है।
राज्य चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह एक लीगल मामला है और पैरामीटर बदलने के कारण पहले हो चुकी वेरिफिकेशन को भी नए सिरे से करना पड़ रहा है। राज्य चयन आयोग को खुद यह रिजल्ट जल्दी देना चाहता है, लेकिन थोड़ा वक्त अभी इस प्रक्रिया में और लगेगा। दूसरी तरफ, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए एजेंसी तय करने पर अभी राज्य सरकार से कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
राज्य चयन आयोग ने दो विकल्प सरकार को दिए थे। पहला विकल्प यह था कि एजेंसी के लिए नए सिरे से टेंडर किया जाए। दूसरा विकल्प था कि नॉमिनेशन आधार पर टाटा कंसलटेंसी सर्विस जैसी किसी फंक्शनल एजेंसी को फिलहाल काम दे दिया जाए। यह फैसला भी कार्मिक विभाग कैबिनेट के स्तर पर ही लेगा। इसलिए राज्य चयन आयोग इस बारे में निर्णय का इंतजार कर रहा है।
राज्य सरकार ने चुनाव आचार संहिता के बाद पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में बिना पेपर लीक का केस दर्ज होने वाले पोस्ट कोड राज्य चयन आयोग को देने का निर्णय लिया था, लेकिन मंगलवार तक यह फाइल कैबिनेट की ब्रांच से वापस कार्मिक विभाग को नहीं मिली है।
फाइल आने के बाद ही कार्मिक विभाग अगली प्रक्रिया शुरू करेगा और इस बारे में राज्य चयन आयोग को मामला भेजा जाएगा। कैबिनेट ने करीब 20 ऐसे पोस्ट कोड लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर निकाल कर राज्य चयन आयोग को देने का फैसला लिया हुआ है, ताकि रिजल्ट घोषित किया जा सके।