हमीरपुर, 21 सितंबर – हिमखबर – डेस्क
बैजनाथ से शिमला जाने वाली निगम की सोलन डिपो की बस का रास्ते में खराब होने का सिलसिला एक माह से लगातार जारी है। वाया नालागढ़, बद्दी, शिमला पहुंचने वाली यह बस लगातार दो दिनों से हांफ रही है। पहले बैजनाथ से आते हुए नालागढ़ में खराब हो गई, वहीं वीरवार को वापस जाते हुए नादौन के निकट मानपुल में खराब हो गई।
लिंक रोड पर चलने वाली इस सिंगल रूट बस में सफर करने वाली सवारियों को इसलिए भी परेशानी होती है, क्योंकि इन लिंक रोड पर निगम की बस सर्विस लगातार नहीं है, ऐसे में सवारियों को भारी दिक्कत हो रही है।
बस में अक्सर सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि पहले इस रूट पर नई बस चलाई गई थी, परंतु कुछ समय से अब पुरानी बस भेजी जा रही है, जो कि रास्ते में बार-बार खराब हो रही हैं। बस (HP64A-3814) के कंडक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण नादौन के निकट मानपुल गांव में यह बस रोकी गई है।
गौर हो कि नालागढ़ बद्दी क्षेत्र में कांगड़ा और हमीरपुर जिला के सैकड़ों लोग कार्यरत हैं, जिन्हें आवाजाही के लिए यह रूट काफी लाभदायक है। जिसके कारण रोजाना यह बस सामान्य भरी रहती है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस रूट पर नहीं बस लगाई जाए और पुरानी बस को हटाया जाए।
इस संबंध में आर एम सोलन अनिल शर्मा ने बताया कि बसों को पूरी तरह चैक करके ही लॉन्ग रूट पर भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के शीघ्र समाधान की आदेश दे दिए गए हैं।