प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एएसपी बद्दी को सौंपा ज्ञापन, नालागढ़ हिंदू मुस्लिम प्रकरण ओर गोली खंड खेड़ा के बाद एसपी से पूछे थे दोनों पत्रकारों ने तीखे पूछे थे सवाल, जिस पर आए दोनों पत्रकार निजी रूप से निशाने पर, प्रेस व्हाट्सएप ग्रुप से 2 पत्रकारों को हटाए जाने पर मांगा जवाब खबर लिखे जाने तक एसपी बद्दी का कोई स्पष्टीकरण नहीं आया जिससे सिद्ध होता है दाल मै कुछ काला, पुलिस बताए किस वजह से ग्रुप से हटाकर अपमानित किये गए पत्रकार : विजय चंदेल
बद्दी – रजनीश ठाकुर
जिला पुलिस बद्दी द्वारा बीबीएन पुलिस एंड प्रेस मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप से 2 पत्रकारों को हटाए जाने पर प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ा संज्ञान लिया हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल की अगुवाई में एएसपी बद्दी अशोक वर्मा को ज्ञापन सौंपकर 2 पत्रकारों को हटाए जाने का कारण पूछा। एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से कहा के 2 पत्रकारों ने ऐसा कौन सा गुनाह किया के उन्हें ग्रुप से हटाकर अपमानित किया गया।
प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल ने कहा के पहली बार ऐसा हुआ है के लोकतंत्र को चौथे स्तम्भ को पुलिस द्वारा निशाना बनाया गया है।
आज तक इतने एसपी बद्दी में आये और गए लेकिन कभी किसी ने पत्रकारों को अपना विरोधी नहीं समझा। यह पहली बार हुआ है के एसोसिएशन के 2 पत्रकारों को बिना किसी वजह स्व ग्रुप से हटाया गया।
ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन ने कहा के 2 पत्रकारों ने ऐसा कौन सा गुनाह किया के उन्हें ग्रुप से हटाने की नोबत आन पड़ी। पुलिस और प्रेस समाज के दो अहम पहलू हैं जो आपस में तालमेल बनाकर समाज को सुधारने का काम करते हैं।
विजय चंदेल ने कहा के अगर मीडिया पुलिस की कमियों को उजाकर करता है तो इसका ये मतलब नहीं के वह पुलिस का दुश्मन हैं। बल्कि हमारी कमियों को उजागर करने वाला हमेशा हमारा हितैषी होता है और चापलूसी करके हवा भरने वाला हमेशा शत्रु होता है।
एएसपी बद्दी को ज्ञापन सौंपकर एसोसिएशन ने पत्रकारों को ग्रुप से हटाये जाने का कारण स्पष्ट करने की मांग रखी। अगर बद्दी पुलिस 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण ना दे सकी तो हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से मिलने जाएंगे पत्रकार, और कड़ी कार्रवाई की मांग एसपी के विरुद्ध करेंगे।
अगर पुलिस ऐसा करेगी तो चौथा स्तंभ का वजूद नहीं रहेगा क्योंकि बद्दी पुलिस अपने प्रेस नोट को छुपा कर अपने कारनामों को छुपाने का कार्य कर रही है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर जल्द से जल्द कारण बताए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा के न तो यह मामला उनके ध्यान में है न ही उनके स्तर पर कुछ ऐसा किया गया है। मामले की जांच कर एसोसिएशन को कारण स्पष्ट किये जायंगे।