सरकाघाट- नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलथरा में बीमारी अथवा अन्य आपातकाल में मरीजों को पहुंचाना तीमारदारों के लिए चुनौती से कम नहीं है। बाजार से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीज को लोग स्ट्रेचर या फिर किसी पालकी में बिठाकर पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। करीब एक किलोमीटर लंबी इस सड़क की सुध नहीं लेने से वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।
शुक्रवार को टेला गांव के एक मरीज प्रताप ङ्क्षसह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सड़क तक स्ट्रेचर पर ले जाने की वीडियो क्लिप लोगों ने एसडीएम सरकाघाट को उनके मोबाइल फोन पर भेजकर सच्चाई से अवगत करवाया है।
स्थानीय निवासी रमेश, प्रकाश, अभिषेक, सीमा, मनोहर, राजेश, राकेश, प्रताप, कौशल, बलदेव, राकेश कुमार, अमर ङ्क्षसह, बौना राम, गांधी राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि चोलथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा प्रदान की गई है, लेकिन केंद्र में सुविधा लेने से पहले लोगों को मरीज पहुंचाना किसी आफत से कम नहीं है।
चोलथरा बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक करीब 700 मीटर सड़क उबड़-खाबड़ होने से वाहन चालक वाहनों को बाजार से आगे लाने से कतराते हैं। इस बारे में स्थानीय लोग कई साल से आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को प्रताप ङ्क्षसह को काफी मुश्किलों के बाद केंद्र से बाजार सड़क तक स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया।
इस मामले में नरेंद्र राणा, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग उपमंडल टीहरा का क्या है कहना
चोलथरा बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सड़क का मामला ध्यान में आया है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। जल्द लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा।