नालागढ़, सुभाष चंदेल
आज नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नवां ग्राम पंचायत के गांव हटडा में सिंचाई और पीने की लाइन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होने बताया कि मेन लाइन से ओवर हेड टैंक की लाइन को जोड़ दिया जाएगा. जिससे की पीने की समस्या का समाधान होगा और सभी छूटे हुए घरों को पानी की कमी पूरी हो जायेगी.
जनता इस समस्या को हल करने के लिए बहुत बार डीमांड की थी जिसके कार्य का आज हल कर दिया गया है. इसके लिए जनता ने धन्यवाद किया. उन्होने बताया कि हटडा , बेला और साथ लगते घरों को पानी की नई लाइने डाली जाएगी. जिससे की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा. जनता की डिमाड के अनुसार हटडा , बेला से दूगरी रोड का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ के एल ठाकुर ने जनता की अन्य समस्याओं को सुना.
उन्होंने बताया कि पंचायत में पानी बिजली ओर गलियो सड़कों की समस्या का समाधान कर दिया गया है और कुछ ट्रांस फार्म पंचायत में लगाए गए जिनके लगने से जनता को बिजली की घरों के लिए आपूर्ती का सचालन बहुत अच्छे तरीके से होगा. पहले बिजली कि कम बोल्टेज के कारण बिजली के कोई भी उपकरण सही ढ़ंग से नहीं चलते थे,इसके लिए पहले धन उपलब्ध करवाया गया था और उसका कार्य भी आज पूरा कर दिया.
पंचायत में पानी , बिजली, गलियों के कार्य को भी ज्यादा तर पूरा कर दिया है और बचे हुए कार्यों को भी जल्दी पूरा करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनता की ये बहुत पुरानी डिमांड थी कि इन कार्य को करवाया जाए. उन्होंने बताया कि पंचायत में गलियों के कार्यों को ज्यादा तर कर दिया गया है ,बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा.
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया. ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है और हर रोज नए कार्यों के कार्य शुरू करवाए जा रहे हैं.
के एल ठाकुर ने कहा की इस कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवा कर इसके कार्य को शुरू करवा दिया गया है. आज इसे चालू कर दिया गया और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को भी जल्दी से जल्दी किया जाए ,ओर सभी कार्यों का निरक्षण किया.
उन्होंने जनता की अन्य समस्याओं को भी सुना कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और बची हुई समस्याओं को सबंधित विभागों को सकत निर्देश दिए गए ताकि जनता के कार्य हो सके.
इस मौके पर ग्राम पंचायत नवाग्राम के नवनियुक्त प्रधान सोम नाथ उप प्रधान जसविंदर सिंह, वार्डपंच भागसिंह,वार्ड पंच ज्ञान चंद, मंजीत सिंह, ज्ञान सिंह, अमर सिंह,जोगिंदर सिंह, व अन्य गन मान्य गांव वासी मौजूद रहे.