
पालमपुर- बर्फू
पुलिस चौकी धीरा में एक युवक ने बयान दिया है कि वर्षाशालिका में खड़े एक युवक ने पहले उसके साथ गाली गलौज किया उसके बाद उसके सिर व पीठ पर ईंट के टुकड़े दे मारे, जिससे उसको चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल युवक से बयान अस्पताल में कलमबंद कर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
धीरा पुलिस चौकी के प्रभारी चौकी धीरा एएआइ सत्य प्रकाश ने बताया कि सीएचसी धीरा में अक्षय शर्मा(21) सुपुत्र जोगिंद्र पाल निवासी गांव व डाकघर भदरोल तहसील धीरा, जिला कांगड़ा ने अपने बयान कलमबंद करवाए हैं। युवक ने बताया कि वह पौने सात बजे के करीब भदरोल रेन शेल्टर के पास मौजूद था उस समय इसके साथ धैर्य व शौर्य निवासी भदरोल भी साथ में थे।
उसी समय अमित डोगरा जो पहले से ही रेन शल्टर के पास प्राइमरी स्कूल में मौजूद था, उसने अक्षयशर्मा को आवाज लगाकर स्कूल में बुलाया। जिस पर यह उसके पास गया तो उसने कहा कि तू अपने आप को बड़ा दादा बनता है और इसे गाली-गलौज करने पर उतारु हो गया। जिस पर यह वहां से जाने लगा उपरोक्त अमित डोगरा ने अक्षय शर्मा का रास्ता रोककर उसके साथ गाली –गलौज व ईंट के टुकड़े से सिर, पीठ व दीगर शरीर में चोटें पहुंचाई हैं।
जिस पर मामला अंडर सेक्शन 341/323/504 आइपीसी के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। पुलिस कानून के तहत पड़ताल व सख्त कार्रवाई करेगी।
