पार्टी कर रहे तीन लोगों में बहस, साथी पर पेट्रोल डाल कर लगाई आग, दो आग लगाकर मौके से फरार

--Advertisement--

सुजानपुर में पार्टी कर रहे तीन लोगों में बहस, दो आग लगाकर मौके से फरार, टांडा में चल रहा इलाज हालत स्थिर, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

हिमखबर डेस्क

थाना सुजानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चबूतरा में दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की है। पीड़ित व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार (43) के ऊपर उसके ही पंचायत के अविनाश और साहिल ने तेल छिड़क दिया फिर उसे आग के हवाले कर दिया तथा दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।  घायल व्यक्ति का बयान दर्ज करके उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बयान में बताया कि हम तीन लोग कहीं पर बैठे थे। इसी दौरान दोनों व्यक्ति ने मेरे ऊपर तेल छिड़क दिया। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि पहले मैंने सोचा यह मजाक कर रहे हैं, लेकिन देखते ही देखते उन्होंने मुझे आग के हवाले कर दिया जब मेरे शरीर पर आग लगी तो में वहां से भागा और सीधा घर चला गया।

परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रथम दृष्टि में पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। दोनों आरोपी व्यक्ति जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है अभी तक वह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम नायक के बोल

सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम नायक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है तथा आरोपी युवकों की तलाश की जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...