पानी की वावडी के साथ स्लाटर हाउस वनाए जाने के विरोध में मांग पत्र सौंपा

--Advertisement--

सरकाघाट, नरेश कुमार

नगर परिषद सरकाघाट द्वारा पपलोग में गौशाला व पानी की वावडी के साथ स्लाटर हाउस वनाए जाने के विरोध में  गौशाला के संस्थापक व भारतीय गौ क्रान्ति मंच के सदस्य पं.रजनीश वत्स की अगुवाई मे एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम सरकाघाट जफर इकवाल से मिला और मांग पत्र सौंपा।

जिसमें उन्होने बताया कि जहां नगर परिषद स्लाटर हाउस वनाने की योजना वना रही है वहां पर पहले ही एक गौ सदन है। जिसमे करीव दो दर्जन वेसहारा पशु है। साथ में ही पानी वावडी भी है। दूसरी तरफ वलवीर सिंह राणा का घर हैं। अन्य घर हैं।

 

इस गौ सदन मे हर वर्ष भागवत कथा होती है और वावडी से आसपास के तीन गांव के सैंकडों लोग पानी पिते है और ऐसी जगह स्लॉटर हाउस वनाना कदापि उचित नही होगा। उन्होने दो टूक शव्दो में मांग की है कि यहां स्लाटर हाउस न वनाया जाए। अगर स्लाटर हाउस वनाने का प्रयास भी किया गया तो भारी विरोध ही नहीं होगा वल्कि लोग धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो सकते है।

इस मौके मंच  प्रधान- रमेश चन्द ,उप प्रधान- हेम राज , कोषाध्यक्ष- सेवानिवृत डीएसपी जसवंत चंदेल , सचिव -ओम चन्द पालसरा  तथा मुख्य सलाहकार बालम राम अनन्य पंडित, बलवीर राणा,हेम राज ,मोहीत राणा, सतीष कुमार ,ददेश कमार ,पंकज कुमार , रेखा देवी ,राज कुमार , लता देवी , प्रियंका देवी सहित  महिला मण्डल सरौर की प्रधान आदि उपस्थित रहे!

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...