पति तीज का सामान नहीं लाया तो पत्नी ने लगा दिया फंदा

--Advertisement--

सोलन- जीवन वर्मा

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव में एक महिला ने फंदे से लटकर कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पति घर लौटते समय तीज के व्रत का सामान लेकर नहीं आया। इस पर महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस थाना सोलन को क्षेत्रीय अस्पताल से सूचना दी गई कि पटराड़ गांव से इलाज के लिए लाई गई एक महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित किया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतका अपने पति राणा प्रताप राय गांव मौरंगपुर डाकघर परमानंदपुर तहसील मदनार जिला वैशाली बिहार गांव पटराड़ कोटलानाला में किराये के कमरे में रह रहे थे। मृतका के गले में फंदे का निशान पाया। मृतका के पति राणा प्रताप राय से पूछताछ की गई। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह काम से रात के समय क्वार्टर आया और उसकी पत्नी सुनीता ने उसे तीज के त्योहार का सामान लाने के बारे में पूछा।

उसने अगले दिन सामान लाने की बात कही। इस पर दोनों में बहस हो गई। इसके बाद वह सो गया। गुरुवार सुबह उठकर देखा तो उसकी पत्नी ने दुपट्टे से कमरे में लगे रोशन दान से फंदा लगा लिया है। उसके चीखने और रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। महिला को फंदे से उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, एसपी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में दोनों में तीज का सामान न लाने को लेकर बहस की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...