पड़ोसी ने रची थी बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या की साजिश, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने खोला राज
बिलासपुर, 14 जून – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के बरमाणा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरोहा के भोजपुर और चांदपुर में 9 जून को बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में पुलिस की जांच के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने पाया कि हत्यारों ने इस क्रूर कृत्य को अंजाम देने के लिए पहले से ही योजना बना रखी थी।
पहले जून को ही इस वारदात को अंजाम देने की योजना थी, लेकिन उस दिन बुजुर्ग दंपति का बड़ा बेटा संजय लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए घर आ गया था, जिससे आरोपियों ने अपनी योजना को टाल दिया। 8 जून की रात को भूरा राम, सुमन और मनोज उर्फ मंत्री ने अपनी योजना को क्रियान्वित किया।
भूरा राम, जो इस योजना का मास्टरमाइंड था, ने अपने साथियों सुमन और मनोज को मोटर साइकिल पर भोजपुर पहुंचाया। भूरा राम पहले अपने घर गया और वहां से एक दराट और पानी की पाइप ठीक करने के लिए रेंच लेकर अपने साथियों के साथ बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचा। वहां उसने खुद को गायों का व्यापारी बताया और पानी की पाइप ठीक करने के बहाने घर में घुस गया।
जैसे ही कमला देवी गौशाला में चारा तैयार करने लगी, भूरा राम ने अचानक तेज धार वाले दराट से उन पर हमला कर दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग रूप लाल पर भी भूरा राम ने इसी हथियार से वार किया, जिससे उनकी भी मृत्यु हो गई।
हत्या के बाद, तीनों आरोपियों ने वहां से आभूषण चुराए और जुखाला के पास स्थित नेरी के जंगल में जाकर आभूषणों को आपस में बांट लिया। कुछ आभूषणों को वहीं छिपा दिया गया। इसके बाद भूरा राम ने अपने साथियों को जुखाला पहुंचाया और उन्हें ट्रक से चंडीगढ़ भेज दिया। पुलिस ने शक के आधार पर भूरा राम की कॉल डिटेल खंगाली और सुमन व मनोज उर्फ मंत्री को चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान के बोल
डीएसपी जिला मुख्यालय एवं प्रवक्ता पुलिस मदन धीमान ने बताया कि ये आरोपी पेशे से चालक हैं और मनोज उर्फ मंत्री के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों पर भी ट्रकों से बैटरी और तेल चोरी करने के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आभूषणों की पूरी रिकवरी कर ली है, जिसमें 155 ग्राम सोना और 675 ग्राम चांदी शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। तीनों आरोपियों को 15 जून को अदालत में पेश किए जाएंगे और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
इस सनसनीखेज मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, और पुलिस की तत्परता और जांच की गहनता की सराहना की जा रही है।