पठानकोट में बड़ी वारदात, ढाबे पर बैठे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग

--Advertisement--

पठानकोट के सरना में एक ढाबे में मौजूद युवकों पर 5 से 6 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू

पठानकोट के सरना में एक ढाबे में मौजूद युवकों पर 5 से 6 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों द्वारा सात राउंड फायर किए गए।  इस दौरान 2 नौजवानों को तीन गोलियां लगी, दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से फर्स्ट एड देकर उनको रेफर किया गया।

पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही। जांच के बाद ही हमले की असली वजह और हमलावरों का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस का कहना है कि पठानकोट के सरना में एक ढाबे में मौजूद नौजवानों पर 5 से 6 लोगों ने गोलियां चलाकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

हमलावरों की संख्या 5 से 6 बताई जा रही है। मौके से गोलियों के 7 खोल बरामद हुए हैं। 2 नौजवानों को गोलियां लगी हैं जिनको जख्मी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से ट्रीटमेंट देकर उनको रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंचकर सारी घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हमले की वजह क्या थी और हमलावर कौन थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related