चम्बा – भूषण गुरूंग
कल रात को अचानक आग लगने के कारण नैनीखड़ पंचायत के सेल गांव के कालू राम सन ऑफ डुमनू राम और ज्ञानचंद सन ऑफ फकीर चंद गांव दोनों की गौशाला जलकर राख हो गई। साथ में दोनों गौशालाओं में पशुओं का रखा हुआ घास भी जल कर राख हो गया।
सुबह 4:00 के करीब अचानक गांव के लोगों ने गौशाला से आग की लपटे निकलते हुए देखें तो दोनों परिवार के मुख्या कालूराम और ज्ञानचंद अपनी पूरी सूझबूझ के साथ पहले गौशाला के दरवाजे को खोलकर अपने पशुधन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ये दोनों गोशालाये डबल मंजिल सलेट और लकड़ी का बना हुए थे। सुबह 6:00 बजे के करीब गांव वालों के अथक प्रयास के साथ आग में काबू पा लिया गया। यदि रात को वारिश ना हुई होती तो बाकी घरों को काफी नुकसान हो सकते था।
तहसीलदार राहुल धीमान के बोल
वही ककीरा के नायब तहसीलदार राहुल धीमान ने बताया कि प्रशासन की और से दोनों पीड़ित परिवार के मुख्या को नैनीखड्ड पंचायत के उप प्रधान संजय कुमार के अगुवाई मे दोनों पीड़ित परिवार को पांच पांच हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दी गई।