नेताओं-पुलिस अफसरों के पैसे भी डूबे, नादौन के एक युवक पर करोड़ों की ठगी कर फरार होने का आरोप

--Advertisement--

नादौन के एक युवक पर क्रिप्टो करंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार होने के आरोप।

मंडी – अजय सूर्या 

क्रिप्टो करंसी में पैसा लगा कर चंद महीनों में पैसे डबल करने के चक्कर में न सिर्फ आम लोग फंसे है, बल्कि मंडी व कुल्लू जिला के नेता, अधिकारी और यहां तक बड़े-बड़े व्यापारियों ने इस चक्कर में अपने लाखों गंवा दिए है।

क्रिप्टो करंसी के जालसाझों के चक्कर में फंसे मंडी व कुल्लू जिला के कई नेताओं से लेकर अधिकारी, बड़े व्यापारी, ठेकेदार, अध्यापक, पूर्व सैनिक भी शामिल है।

कई बेरोजगार युवाओं और छोटे मोटे काम धंधे करने वाले लोगों ने तो उधार लेकर क्रिप्टो में पैसे लगाए है । इन दोनों जिला में ही 50 करोड़ से अधिक की जालसाझी होने का अंदेशा है।

अकेले सुंदरनगर में ही क्रिप्टो के नाम पर 15 करोड़ से अधिक ही जालसाझी हुई है। सुंदरनगर में नादौन के एक युवा ने वीआईपी अंदाज में सुंदरनगर के महंगे होटल में कमरा लेकर पहले कुछ लोगों को फंसाया।

उनसे पैसे लगवाए और फिर कुछ समय में वापस भी कर दिए। इसके बाद इस युवा ने इनसे आगे और लोगों से पैसा इन्वेस्ट करवाने के लिए कहा और बदले में इन्हें कमीशन भी दिया।

जब सुंदरनगर शहर से लेकर डैहर और आसपास के अन्य कस्बों से 15 करोड़ रुपए तक की राशि क्रिप्टो में इंवेस्ट करवा ली तो फिर आरोपी युवक फरार हो गया। आरोपी युवक का एक और गॉड फादर भी है।

नादौन के इस युवक के कई बड़े नेताओं के साथ भी संबंध है। क्रिप्टो करंसी में अपने लाखों डुबाने वाले अब इस युवक के नेताओं के संग लिए फोटो अपने हाथ में लेकर घूम रहे है।

इसी तरह सुंदरनगर में एक अन्य गिरोह ने भी करोड़ों की ठगी की है। इस चेन के भी आरोपी मंडी, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा से संबंधित हैं।

यह सभी लोग अब लापता है। इसी तरह से मंडी सदर, सरकाघाट, नेरचौक और जोगिंद्रनगर में भी क्रिप्टो के नाम पर करोड़ों की ठगी हुई है मंडी जिला में अब तक क्रिप्टो करंसी के जरिए जालसाझी की चार एफआईआर दर्ज है।

जिसमें तीन बल्ह थाने और एक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी में जमा है। कुल्लू सदर, बंजार, भुंतर और मनाली में भी करोड़ों की ठगी हुई है।

इन आरोपियों की तलाश

मंडी जिला करोड़ों की ठगी को अंजाम देने के मुख्य आरोपियों में शामिल सुभाष, हेमराज, सुखदेव, अभिषेक, प्रवीण, राम कुमार, नीरज, अमित शर्मा और विजय सहित कुछ अन्य के नाम अब सामने आ रहे है।

ये सभी लोग मंडी, हमीरपुर और ऊना जिला के है। इनमें से दो आरोपियों हेमराज और सुखदेव को गुजरात में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। इन लोगों को ठगी का दोषी बता रहे है।

लांखों गंवाकर अब सामने नहीं आ रहे लोग

क्रिप्टो करंसी में बड़े स्तर पर मंडी व कुल्लू जिला से बड़े-बड़े नाम वाले लोगों ने लाखों रुपए लगाए है, लेकिन यह बड़े चेहरे अब पुलिस के सामने नहीं आ रहे है।

साइबर क्राइम थाना मंडी के एएसपी मनमोहन ने बताया कि अब हर रोज कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, लाहुल-स्पीति और बिलासपुर से शिकायतें आ रही है, लेकिन लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...