ढाबा मालिक विनय कुमार ने यूपी से उनके ढाबे पर खाना खाने आए विकास यादव का एटीएम कार्ड लौटा कर ईमानदारी की मिसाल दी है। विनय कुमार नूरपुर में नगर निगम वार्ड पार्षद भी हैं। उन्होंने एटीएम कार्ड लौटाकर हिमाचल के लोगों की ईमानदारी को जाहिर किया है।
नूरपुर- देवांश राजपूत
नूरपुर में स्थित जुगनू ढाबा के मालिक विनय कुमार ने यूपी से उनके ढाबे पर खाना खाने आए विकास यादव का एटीएम कार्ड लौटा कर ईमानदारी की मिसाल दी है। विनय कुमार नूरपुर में नगर निगम वार्ड पार्षद भी हैं। उन्होंने एटीएम कार्ड लौटाकर हिमाचल के लोगों की ईमानदारी को जाहिर किया है। पीड़ित विकास यादव ने बताया कि वह अपने किसी दोस्त के साथ जुगनू ढाबा में खाना खाने गए थे।
कैश न होने के कारण उन्होंने अपना एटीएम कार्ड पिन सहित ढाबा काम करने वाले एक कर्मचारी को दिया और 10,000 रुपये निकालवा कर लाने को कहा। लेकिन जब खाना खाकर लौटे तो अपना एटीएम कार्ड उनसे लेना ही भूल गए और यूपी आ गए। लेकिन जुगनू ढाबा के मालिक विनय कुमार ने जैसे तैसे करके उनका पता कर उन्हें फोन किया की आपका एटीएम कार्ड मेरे पास है और सुरक्षित है। पांचवें दिन मेरा एटीएम कार्ड वापस किया जिस पर मैं हिमाचल वासी विनय कुमार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
विकास यादव ने बताया कि आज भी ईमानदारी जिंदा है और हिमाचल सच में देवभूमि है और यहां के लोग भोले भाले हैं। यही नहीं बेवजह किसी का हक नहीं छीनते न ही गलत करते हैं उन्होंने कहा कि जिस लापरवाही से वह अपना एटीएम कार्ड भूल गए थे यह एटीएम कार्ड हिमाचल के बजाए अन्य जगह पर रहा होता तो उन्हें पैसा नहीं मिलता। लेकिन यहां ढाबा मालिक ने खुद उनका फोन तलाश कर उन्हें उनका एटीएम उनके पास सुरक्षित होने की बात कही। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।