नूरपुर – स्वर्ण राणा
सिविल अस्पताल नूरपुर में ऑपरेशन थियेटर में उपकरणों के स्टरलाइज करवाने वाली ऑटोक्लेव मशीन खराब होने से सभी प्रकार के ऑपरेशन लटक गए हैं। करीब एक हफ्ते से ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। मशीन खराब होने के कारण गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन डिलिवरी के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।
इसके अलावा भी अस्पताल में ऑर्थो और सर्जरी विभाग के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से मरीजों का मर्ज बढ़ गया है।जानकारी के अनुसार ऑटोक्लेव मशीन कुछ समय पहले खराब हो गई है। मशीन की गैस किट खराब हो गई है, जिस वजह से ऑपरेशन से पहले उपकरण ऑटोक्लेव (स्टरलाइज) नहीं हो पा रहे हैं। इसके बिना कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता।
इस मशीन का काम ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों से संक्रमण और कीटाणु आदि को नष्ट करना होता है, जिससे की ऑपरेशन के दौरान या बाद में किसी प्रकार का कोई संक्रमण आदि मरीज में न फैल सके। 200 बिस्तरों की सुविधा वाला नूरपुर अस्पताल जवाली, इंदौरा और फतेहपुर आदि क्षेत्र के मरीजों के स्वास्थ्य को देखता है। अस्पताल में रोजाना एक हजार के करीब मरीज जांच करवाने आते हैं।
वहीं, अस्पताल में ऑर्थो, गायनी और सर्जरी के ऑपरेशन किए जाते हैं, लेकिन मशीन खराब होने के कारण मरीजों की इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। या तो मरीज को इंतजार करना पड़ रहा है या अन्य निजी-सरकारी अस्पतालों की रुख करना पड़ रहा है।
डॉ. दिलवर, एमएस, नूरपुर अस्पताल के बोल
नूरपुर अस्पताल में कुछ दिन से ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल होने वाली ऑटोक्लेव मशीन खराब हो गई है, जिस वजह से अस्पताल में किसी प्रकार के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। मशीन ठीक करवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जल्द ही मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा, जिससे की मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।