धर्मशाला, 13 जुलाई – राजीव जस्वाल
उप शिक्षा निदेशक (उच्च) ने जि़ला कांगड़ा के सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यार्थियों के माता-पिता की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हुई है, उनकी सूचना दो दिन के भीतर कार्यालय में दो दिन के भीतर उपलब्ध करवाई जाए ताकि सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित प्रपत्र कार्यालय की वेबसाइट: डबल्यूडबल्यूडबल्यू.डीडीएचइकांगड़ा.इन पर उपलब्ध है।