चम्बा – भूषण गुरुंग
उपमंडल चंबा के नर्सिंग की दो छात्राओं से ठगी का मामला सामने आया है। दाखिले के नाम पर एक छात्रा से 15,000 रुपये और दूसरी से 10,000 रुपये की ठगी हुई है। प्रशासन को जैसे ही मामले के बारे में सूचना मिली तो तुरंत पुलिस महकमे में मामला भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले में गहनता से छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार इन छात्राओं को एक महिला की ओर से कॉल आई थी कि वे नर्सिंग में एक संस्थान में उनकी पढ़ाई करवाएंगी। छात्राओं ने इसके लिए फीस जमा करवा दी। महिला की ओर से उन्हें एक संस्थान का नाम भी बताया। फीस जमा होने के बाद जब छात्राओं ने संबंधित नंबर पर कॉल की तो कोई भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद छात्राओं को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई हैं।
एसपी चंबा अभिषेक यादव के बोल
उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्राओं से ठगी की शिकायत मिली है। पुलिस संबंधित नंबर के बारे में पता लगा रही है और गहनता से साक्ष्य जुटाकर छानबीन में जुटी है।