नढोली पंचायत में बकरियों को शिकार बना रहे आवारा कुत्ते।
ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले पंचायत नढोली के वार्ड नंबर 5 चेलियां में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गली-मोहल्लों में इन कुत्तों की अराजक स्थिति के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं चेलियां गांव में आज एक दुखद घटना सामने आई जब मोहिंदर सिंह की बकरी को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
स्थानीय लोग हरनाम सिंह विक्की, जीत कुमार, मोहिंदर सिंह, पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया की इन कुत्तों के लगातार हमले से लोग भयभीत हैं। खासकर बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।
क्षेत्रवासियों ने इस बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन और से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक के कारण रोजमर्रा के कामों में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, और यह स्थिति जल्द नियंत्रण में लाने की आवश्यकता है।
लोग यह भी चाहते हैं कि इन कुत्तों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए या उनका उचित उपचार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।