डंपिंग साइट से आ रही बदबू से लोग परेशान, लोगों की मांग बनाई डंपिंग साइट को ग्रामीण क्षेत्र से हटाया जाए
नेरचौक/मंडी – अजय सूर्या
बल्ह उपमंडल की स्याह कंसा चौक पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनाई डंपिंग साइट को ग्राम पंचायत क्षेत्र से हटाने हेतु ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी बल्ह के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसको लेकर एसडीएम कार्यालय नेरचौक में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें स्याह, टावां के जनता व प्रतिनिधियों सहित नगर परिषद नेरचौक के अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी, कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा, ग्राम पंचायत कंसा प्रधान रीता चौधरी सहित अन्य लोग शामिल हुए। शामिल ग्रामीण लोगों ने गांव में शहर के कूड़ा कचरे से उठने वाली बदबू से परेशानी की समस्या से सभी को अवगत करवाया।
ग्रामीणों ने एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी के अपनी समस्या का समाधान करने हेतु डंपिंग साइट को ग्रामीण क्षेत्र से हटा नगर परिषद क्षेत्र में बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने एक बात कही कि हमें यहां डंपिंग साइट नहीं चाहिए। यह डंपिंग साइट नियमों की धज्जियां उड़कर बनाई गई है।
पहले लोगों को झूठ बोला गया कि यहां पर पार्क बनाया जा रहा है, यहां पर फूल, पौधे, घास व बेंच लगाए जायेंगे। बुजुर्गों को यहां बैठने की सुविधा मिलेगी लेकिन यहां जनता को ठग लिया गया और यहां पर डंपिंग साइट बना दी गई। तभी से ग्रामणी इसका विरोध करते आ रहे है। एसडीएम बल्ह द्वारा नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी व अध्यक्ष को हिदायतें दी गई कि जल्द बदबू व माखियों को लेकर साकार कदम उठाएं ताकि जनता परेशान न हो।
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी के बोल
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने कहा कि स्याह कंसा चौक पंचायत की जनता डंपिंग साइट की समस्या को लेकर मिले थे जिसको लेकर बैठक आयोजित की गई उसमें ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। नगर परिषद नेरचौक के कार्यकारी अधिकारी को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। उन्होंने बदबू व मक्खियों की समस्या को जल्द समाधान के लिए सात दिन का समय मांगा है।