धेवा में सचिव व पंचायत प्रधान पर उपप्रधान ने जड़े वाटरकूलर व बैंचों में भ्रष्टाचार के आरोप।
ज्वाली – व्यूरो
विकास खण्ड नगरोटा सुरियाँ के तहत ग्राम पंचायत धेवा में 2023-24 में वॉटर कूलर व बैच की कोटेशन को लेकर उपप्रधान ओंकार ने पंचायत सचिव प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उंन्होने पंचायत सचिव व प्रधान पर कोटेशन व वॉटर कूलर व पंचायत में लगे बैंचों में भ्रष्टाचार के आरोप जड़े हैं। उंन्होने वताया कि 2023 -24 की जो निविदाएँ खोली जानी थी वह 25 अप्रैल को खोलनी थी लेकिन पंचायत ने 17 अप्रैल 2023 को निविदाएँ खोली गई।
उंन्होने कहा कि पंचायत में लगे बैंच की 3750 रुपये सबसे कम कोटेशन थी लेकिन बाद में रख बैंच की कीमत 6400 रुपये लगा दी गई।
उंन्होने बताया कि पंचायत में लगे वॉटर कूलर की कीमत 30 हजार से ज्यादा नहीं है जिसकी कीमत 49 हजार डाल दी गई है।
उंन्होने बताया कि पंचायत में जो भी समान की खरीद की गई है उसमें 50 हजार के करीब सरकारी खजाने को चपत लगी है।
उंन्होने कहा कि इस बारे में विकासखंड अधिकारी को भी पूर्व में अवगत करवा चुके है जिसमे आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उंन्होने जिला पंचायत अधिकारी से मांग उठाई है कि पंचायत में वॉटर कूलर व बैंचों के खरीद फरोख्त में धांधली हुई है जिसकी गहनता से जांच की जाए।
पंचायत प्रधान के बोल
इस बारे में पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने बताया कि जो भी निविदाएँ फाइनल की गई थी वे सभी उपप्रधान की मौजूदगी में हुई थी। बैंचों को लेकर कोई धांधली नहीं हुई है। उपप्रधान बेबजह आरोप लगा रहे है।
पूर्व सचिव के बोल
इस बारे में पूर्व सचिव विपन कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 3750 रुपये वाली कोटेशन में बैंच के साइज को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को आपत्ति थी जिस पर 6400 रुपये की कोटेशन पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फाइनल की गई। जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर है।
उंन्होने कहा कि उपप्रधान के घर का रास्ता वन विभाग के तहत आता है जिसकी परमिशन नहीं मिल पाई थी उसी को लेकर उपप्रधान द्वारा मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप जड़े जा रहे है।
विकास खण्ड अधिकारी के बोल
विकास खण्ड अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है अगर शिकायत मिलती है तो इसकी जल्द ही जांच की जाएगी।