धर्मशाला: दूसरा मैच भी नहीं बढ़ा पाया पर्यटन कारोबार

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

पर्यटन नगरी धर्मशाला में विश्व स्तर का आयोजन भी पर्यटन कारोबार को उभारने में असफल रहा है। विश्व कप के पहले दो मैचों में पर्यटन नगरी सूनी ही रही और कारोबार भी ठंडा ही रहा है। पर्यटन कारोबारियों की जो उम्मीदें थी, उस तरह का कारोबार पहले दो मैचों में उभर नहीं पाया है।

मंगलवार को बांग्लादेश-इंग्लैंड के मैच के दौरान भी कारोबार हल्का ही रहा। मैच खत्म होने के बाद भी होटलों में 40 से 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी ही रही। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर मायूसी है।

बता दें कि 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच डे-नाइट मैच खेला जाना है, जो रात को करीब 11 बजे तक खत्म होगा। इस दौरान थोड़ी उम्मीद है कि मैच खत्म होने के कारण पर्यटन कारोबार में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि रात को दर्शक होटलों में ठेहरना चाहेंगे।

बता दें कि सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच के दौरान भी स्टेडियम खाली रहा था और होटलों के भी आधे कमरे खाली रहे थे।

पर्यटन निगम कांगड़ा एजीएम नवदीप थापा के बोल

पर्यटन निगम कांगड़ा के एजीएम नवदीप थापा ने बताया कि पहले दो मैचों के दौरान पर्यटन कारोबार में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। दोनों मैचों के दौरान होटलों में ऑक्यूपेंसी 40 से 50 फीसदी तक ही रही है। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर के बाद साउथ में दशहरे की छुट्टियां होने से कारोबार में बढ़ोतरी होगी।

होटल एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष अश्विनी बांबा के बोल

वहीं होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्विनी बांबा ने बताया कि जितनी उम्मीद थी इस हिसाब से कारोबार नहीं हो पाया है। भारत-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के मैचों के दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

22 अक्तूबर के लिए एडवांस में हुई बुकिंग

निजी होटलों में अभी 30 से 35 फीसदी छूट भी दी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड और 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वाले मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में ज्यादा उत्सुकता है, जिस वजह से अधिकतर होटल पहले ही एडवांस बुक हो गए हैं। वहीं 15 अक्तूबर के बाद दशहरे की छुट्टियों के कारण भी पर्यटन नगरी में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लावारिस बच्चे के परिजन नहीं आए तो शुरू होगी दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया

हिमखबर डेस्क  जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने...

चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हिमाचल के युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

हिमखबर डेस्क  हमीरपुर जिले के सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल...