धर्मशाला की जनता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें, सुधीर शर्मा

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जसवाल

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्री बार-बार हम धर्मशाला नगर निगम में भ्रष्टाचार की बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार से पूछना चाहता हूं कि वह अपने उस मंत्री का नाम सार्वजनिक करें जिसके रिश्तेदार को हाल ही में सरकार ने मछली विभाग में सिर्फ बीज डालने के लिए ही ₹25 करोड़ का ठेका 7 साल के लिए देने की तयारी कर ली है।

उन्होंने कहा कि इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है कि जब विभाग सारा काम खुद अपने स्तर पर करता था और लाभ में भी था, तो आज ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि सरकार ने इस काम को भी ओउटसोर्से करना पड़ गया और सिर्फ आउट सोर्स ही नहीं किया बल्कि करोड़ों रुपयों का यह ठेका 7 साल के लिए एक व्यक्ति विशेष को सौंप कर भ्रष्टाचार की कितनी शश्क्त नीव भाजपा ने रखी है यह भी स्पष्ट हो गया।

उन्होंने कहा बात इतनी होती तो अलग बात है लेकिन संबंधित वजीर के रिश्तेदार को सरकार ने सरकारी संस्थानों में भी ₹25-25 लाख तक की सरकारी सप्लाई के ठेके अलग से दे रखे हैं जो कि शर्मनाक है और प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ एक तरह से यह सरकार भरोसा खो चुकी है, जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनावों में तो सरकार को भरना ही पड़ेगा लेकिन नगर निगम के चुनावों में भी जनता सन्देश देने का मन बना चुक्की है।

उन्होंने कहा इस तरह से जो गलत तरीके से ठेके पर विभाग के काम देने का काम सरकार कर रही है उन सब चीजों को हम लोग सिरे से खारिज भी करेंगे और जांच भी करेंगे और जो इसका लाभ ले रहे हैं उनके नाम भी उजागर करेंगे। उन्होंने कहा 15 लाख बेरोजगार प्रदेश में हैं, लेकिन काम सिर्फ मंत्रियों और विधयकों के रिश्तेदारों तक किस लिए सिमित है इस बात का जबाब मुख्यमत्री से पूछ रहा हिमाचल।

उन्होंने कहा असम में चुनाव हैं नड्डा नौकरियां बाँट रहे हैं लेकिन उनके प्रदेश की बेरोजगारी पर वो खामोश किस लिए है,उन्होंने कहा भ्रष्टाचार की बात करने बाले काँगड़ा जिला के हितेषी जयराम स्पष्ट करें की काँगड़ा के एक ही मंत्री पर उनकी मेहरवानी किस लिए है। उन्होंने कहा 7 तारीक भाजपा के लिए और सरकार के लिए राजनितिक रूप से धराशाई रहने वाली होगी, क्यूंकि बेरोजगार युवा मतदान के बाद सड़क पर उतरकर भ्रष्टाचार पर ज़बाब भी मांगेगा और हिसाब भी करेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...