लुधियाड, शिबू ठाकुर
द पिल्लो शार्ट फ़िल्म जो कि इंडियन फ़िल्म हॉउस अवार्ड फेस्टिवल के लिये चयनित की गई है यह एक राष्ट्रीय स्तर का फ़िल्म फेस्टिवल है, इसमें पूरे भारत से 2000 फिल्म्स का चयन हुआ।
उसमें से हिमाचल से द पिल्लो शार्ट फ़िल्म का चयन हुआ है। इसको लिखा है मशहूर लेखिका काव्य वर्षा जो कि काफी समय से कविता और कहानी लेखन का कार्य कर रही हैं ।
इसके निर्देशक एक्लव्य हैं और इसके निर्माता आशीष वशिष्ठ एवम मोनिका वशिष्ठ हैं।यह शॉर्ट फ़िल्म 10 अगस्त को लाइव प्रसारित होने वाली है।
इंडियन फ़िल्म हॉउस के डिजिटल ऐप्प एवम वेबसाइट पर इसके लिए अभी से टिकेट बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इस फ़िल्म को देखने के लिए इंडियन फ़िल्म हाउस की वेबसाइट पर जाकर अपना टिकेट बुक कर सकते हैं ।
2000 फिल्म्स में से कुछ चुनी हुई फिल्म्स फाइनल राउंड में जाएंगी और अवार्ड के लिए चयनित होंगी 7 नवंबर को मलेश्वरम बैंगलोर में इस फेस्टिवल का आयोजन होगा। जहां देश के कोने कोने से फ़िल्म से जुड़ी हस्तियां आएंगी।
http://www.indianfilmhouse.com/ifhtv2