चम्बा – भूषण गुरुंग
नैनीखड्ड के एन एच 154 A बड़ी मोड़ के पास लगभग 200 मीटर की दूरी पर पिछले साल के बरसात के कारण सड़क का एक हिस्सा बैठ जाने के कारण सड़क के किनारे लगा हुआ लोहे का पैराफिट भी टेढ़ी हो चुकी है। जिसके चलते हर समय इस जगह पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं।
इस बाबत कई बार विभाग के अधिकारियों से भी इस रोड को ठीक करने के लिए मांग की गई परंतु दो वर्ष बीत चुके हैं इस रोड के हिस्से को गिरे हुए परंतु आज दिन तक इस रोड की सुध नहीं ली गई और उल्टा ही किनारे में ब्रेस्ट बाल लगाना तो दूर रोड को ठीक करने के लिए मिट्टी डालकर कर भर दिया जाता है। जिसके कारण यहां पर हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
यहां के स्थानीय निवासी अजय कुमार बबलू, नितिन, अनूप, विजय, संजू, मोहन कुमार के अलावा यहां के स्थानीय लोगों ने इस रोड को नीचे से आर सी सी का डंगा लगाकर जल्द से जल्द रोड को ठीक करवाने के लिए दुबारा से सरकार से मांग की है।
कनिष्ठ अभियंता कनुप्रिया के बोल
जब इस बाबत नेशनल हाईवे के कनिष्ठ अभियंता कनुप्रिया से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए चार लाख रूपये का एस्टीमेट बनाकर सरकार भेज दिया गया है। जैसे जैसे एस्टीमेट बन कर ऊपर से आ जाता है तो जल्द ही उस जगह पर डगे का निर्माण करवा दिया जाएगा।