देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा डाक मंडल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) और पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) के डायरेक्ट एजेंटों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने काम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश के डाक सेवाओं के निदेशक बिशन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बलबीर चंद, सहायक अधीक्षक संदीप सूद और उपमंडल निरीक्षक राज कुमार भी मौजूद रहे। निदेशक बिशन सिंह ने देहरा मंडल के कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि टीम वर्क और सेवा की गुणवत्ता किसी भी विभाग की तरक्की में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए नई तकनीकों और कार्यशैलियों को अपनाने की सलाह दी।
समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और एजेंटों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाकर सभी कर्मचारियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डाक सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। समारोह का समापन एक सकारात्मक माहौल में हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर डाक विभाग के उज्जवल भविष्य की कामना की।