किन्नौर- एस पी क्यूलो माथास
कल्पा खंड की पोवारी पंचायत के तांगलिंग गांव में चोरों ने एक मकान में रखे देवदार के 37 स्लीपरों पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष दल तैनात किया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
पुलिस थाना रिकांगपिओ से मिली जानकारी के मुताबिक पोवारी पंचायत में अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर तांगलिंग निवासी केदार चंद नेगी के नए मकान में रखे देवदार के 37 स्लीपरों को चुरा लिया है। पशुओं को चारा देने के लिए जब केदार चंद का बेटा अभिषेक नेगी नए मकान में पहुंचा तो उसने देखा कि देवदार के 18 स्लीपरों को छोड़ अन्य 37 स्लीपर गायब हैं। इसकी सूचना केदार चंद नेगी ने देर शाम को पुलिस थाना रिकांगपिओ को दी।
सूचना मिलते ही रिकांगपिओ थाना प्रभारी चेतराम की अगुवाई में पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौर किया और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लेगी।
डीएसपी भावानगर राजू ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरी में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जाएगी।