बीजापुर/छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में भारत माता के 5 जवान शहीद हो गए। 30 जवान घायल हैं और ताजा जानकारी के अनुसार 21 जवान लापता हैं जिनमें से 7 जवान सीआरपीएफ के बताए जा रहे हैं। वहीं जवानों ने नौ नक्सलियों को भी ढेर कर दिया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की और सीआरपीएफ के महानिदेशक को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है।
वहीं नक्सली हमले में घायल 23 जवानों को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सात जवानों को रायपुर शिफ्ट किया गया।
*रोते हुए बोली शहीद की पत्नी, मेरे जीवन के सारे रंग उन्हीं के साथ चले गए*
गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को प्रणाम किया और कहा कि शहीदों के बलिदान कोे देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और दुश्मनों के साथ जंग जारी रहेगी।
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि DRG, COBRA और CRPF के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जिसमें डीआरजी के 3 और सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि हमें अनुमान है कि घटनास्थल के पास करीब 250 नक्सली हैं।
*शहीदों को श्रद्धांजलि: देश की खातिर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवान अमर रहें*
2 फरवरी 2021 को लोकसभा में नक्सली घटनाओं को लेकर सरकार से जानकारी मांगी गई थी। उस समय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने जवाब देते हुए कहा था कि नक्सली घटनाओं में कमी हुई है। 2018 में 833 नक्सली घटनाएं हुईं, 2019 में ये घटकर 670 रह गईं, 2020 में ये घटकर 665 हो गईं।लेकिन, छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं। तीन साल में 2018-20 तक छत्तीसगढ़ में 970 नक्सली घटनाएं हुईं जिनमें 113 सुरक्षाबल शहीद हुए।
आपको बता दें कि एसटीएफ, डीआरबी, सीआरपीएफ और कोबरा के लगभग 400 सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान में जुटे हुए हैं। मार्च में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस में आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।