बिलासपुर, सुभाष चंदेल
हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में चंगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित सनराईज पब्लिक स्कूल बरूणाके बच्चों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।स्कूल के दो विद्यार्थियों ,सुहानी ठाकुर व आर्यन धीमान ने 700/700 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।मुस्कान,जसप्रीत कौर व नवदीप कौर ने 699/700 अंक लेकर दूसरा ,डिंपल ने 698/700 अंक लेकर तीसरा व हरप्रीत कौर ने 697/700 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
कुल 73 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत ,34 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व 53 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।स्कूल अध्यक्ष श्री कुलवंत राणा,निदेशक श्री सरवन राणा ,प्रिंसीपल श्री मति हरदीप कौर व अन्य स्टाफ ने सभी बच्चों व उनके मात पिता को बच्चों की इस सफलता पर बधाई दी। सुहानी व आर्यन
द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हे विशेष तौर पर बधाई दी व स्कूल का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए धन्यवाद किया।स्कूल अध्यक्ष श्री कुलवंत राणा ने स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मौके पर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।