मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के तहत धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लौंगणी में सिलैंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगने से रसोईघर जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय सुखराम निवासी गांव त्रैमला के रसोईघर में रखे गैस सिलैंडर से अचानक गैस का रिसाव हुआ और आग लग गई।
इस घटना में रसोईघर व उसके अंदर रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन रसोईघर व उसके अंदर रखे सामान के जल जाने से प्रभावित को 50 हजार रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है।
पंचायत उपप्रधान प्रीथी वर्मा के बोल
पंचायत उपप्रधान प्रीथी वर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता देकर मदद की जाए।