तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला बेटे से मिलकर लौट रहा पिता, मौत
सोलन, 16 अप्रैल – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में कालका -शिमला हाईवे पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। कसौली के सिहारड़ी मुसलमाना गांव का निवासी लाल चन्द पुत्र वीर चन्द बेटे से मिलने कुमारहट्टी गया था। बेटे से मिलने के उपरान्त पैदल ही कमरे में वापिस आ रहा था।
रात 9 बजे स्कूल कैंटीन के नजदीक पहुंचा, तो पीछे से ट्रक (PB11CL-8371) ने तेज रफ्तार व लापरवाही से सड़क के किनारे पैदल चल रहे लाल चन्द को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के आगे का टायर लाल चन्द के शरीर पर से क्रॉस हो गया। हादसे में लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304A के तहत मामला दर्ज किया है।