डॉ. राजीव सैजल ने सुबाथू में नई उप-तहसील व डिग्री कॉलेज का किया शुभारंभ

--Advertisement--

सोलन, 15 अक्टूबर – रजनीश ठाकुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सुबाथू में नई उप-तहसील और राजकीय गौ स्वामी गणेश दत्त डिग्री कॉलेज के सरकारीकरण का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास की दोगुनी रफतार से हिमाचल प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है। गांव-देहात में समृद्धि की अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कसौली विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास हुए है। उन्होंने कहा कि राजकीय गौ स्वामी गणेश दत्त ड्रिग्री कॉलेज के सरकारीकरण के साथ-साथ इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है।

प्रदेश सरकार का वर्तमान कार्यकाल कसौली विधानसभा क्षेत्र में एक स्वर्णिम काल के रूप याद किया जाएगा। कसौली विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाएगी।

कसौली विधानसभा क्षेत्र में एसडीएम ऑफिस खुलने से क्षेत्र वासियों की मांग हुई पूरी। पांच वर्षों में इस क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, पानी तथा विद्युत क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। परिणाम स्वरूप विकास की दृष्टि से आज कसौली विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल हो गया है।

डॉ. सैजल ने कहा कि जय राम सरकार के कार्यकाल में 02 हजार से अधिक डॉक्टरों की भर्ती की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में पचास प्रतिशत किराए में छूट दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए  मील का पत्थर साबित हुई है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सुंदरम ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, नगर निगम की पार्षद सोलन प्रियंका अग्रवाल, प्रधानाचार्य निशा कपिल, विनोद मारवाह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

द्रोणाचार्य कॉलेज में मतदान करने को लेकर एससीए ने दिलवाई शपथ

शाहपुर - नितिश पठानियां द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में एससीए ने...

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम में की सहभागिता

नगरोटा सुरियाँ - निशा ठाकुर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ...