नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरिया में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का आगाज हुआ। यूनिट लीडर शेखर मोदगिल की अध्यक्षता में स्काउट एवं गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। विशेष मेहमानों में सुरेंद्र सिंह सोहल, अनुराग शर्मा रहे।
इस कैंप में लगभग 45 बच्चे भाग ले रहे हैं। स्काउट एवं गाइड कैंप की शुरुआत में बच्चों ने मार्च पास्ट, सेलूट, झंडा गीत, प्रार्थना, वी पी 6 एक्सरसाइज, योग आदि की जानकारी मुहैया करवाई। बच्चों को कैंप नियम और उससे संबंधित उनकी ड्यूटी बताई गई।
स्काउट मास्टर करूण, गाइड कैप्टन मोनिका ने बच्चों को कैंप रूल्स, कोर्स रूटिंन ,कैंप ड्यूटी, पेट्रोल ड्यूटीज आदि की जानकारी दी। गेस्ट लेक्चर के लिए विजयंत धीमान ने बच्चों को जीवन में साफ सफाई का महत्व बताया। साथ ही बच्चों को जिंदगी में बेहतरीन नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।