चम्बा- भूषण गुरुंग
चम्बा पठानकोट 154 नेशनल हाइवे रोड में नैनिखड़ के बीच वाले पेट्रोल पंप के पास बडी के मोड़ के साथ ही लगभग 4 माह पहले एक डंगे का बड़ा हिस्सा बरसात के दिनों में डह जाने के कारण यहाँ हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। क्योकि यहाँ तीखा मोड़ होने के कारण पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके है। यहाँ के स्थानीय लोग अजु, कमल, सुरेश, अनु, विजय, संजू, प्रदीप, और हंसराज ने विभाग से जल्द से जल्द डंगा लगाने की मांग की है।
वही जब इस बावत नेशनल हाइवे के कनिष्ट अभियंता कनु प्रिया से बात कि तो उनहोने बताया कि इसी जगह में पहले भी कई बार नेशनल हाइवे ऑथोरिटी द्वारा इसी जगह में दो बार आर सी सी का डगा लगाया जा चुक्का है। परंतु बरसात के दिनों में हर बार जगह बैठ जाने के कारण ये दिक्कतै पेश आ रही है। अभी फिर दुबारा से इस डंगे को बनाने के लिए टेंडर कर दिया है जैसे ही मौसम खुल जाता है। इस जगह दुवारा से जल्द से जल्द डंगे का निर्माण करवा दिया जायेगा ।