चम्बा – भूषण गुरुंग
डलहौजी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा मृतक होटल प्रबंधक के परिवार के लिए सहायता राशि जुटाएंगे।परिवार पर राजेंद्र की मौत के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है परिवार में भी कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसे में डलहौजी होटल संगठन के पदाधिकारीयो ने प्रबंधक के पारिवारिक सदस्यों के लिए सहायता राशि जुटाना का निर्णय लिया है।
डलहौजी होटल संगठन के महासचिव हरप्रीत मन्नू ने बताया कि राजेंद्र की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजेंद्र कुमार के सिवा परिवार में कमाने वाला कोई नहीं था। परिवार के सहायता के लिए प्रदेश स्तर के होटल कारोबारी से आवाहन किया जाएगा ताकि ताकि परिवार के लिए अधिक से अधिक सहायता राशि लुटाए जा सके।