हिमखबर डेस्क
सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है, खासकर चिट्टा और अन्य नशीली दवाइयों की तस्करी करने वालों के खिलाफ 18 मार्च 2025 को सोलन के स्पेशल इन्फोर्समेंट यूनिट की एक टीम गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए धर्मपुर और परवाणु क्षेत्रों में निकली थी।
इसी दौरान, टीम को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर उन्होंने टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कूटी सवार एक युवक और युवती को रोका।
युवक और युवती के नाम क्रमशः मुकेश उर्फ तौई (पुत्र शंकर लाल, निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार, सोलन) और पूजा (निवासी मशोबरा, तहसील व जिला शिमला) बताए गए हैं।
इनसे पुलिस ने 2540 प्रतिबंधित गोलियाँ बरामद की। ये दवाईयां बिना किसी पास, परमिट या लाइसेंस के उनके पास थीं।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें आगामी जांच के लिए ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया है। साथ ही, आरोपियों की स्कूटी HP14C-6401 को भी जब्त कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये युवक और युवती इन नशीली दवाइयों को सोलन और आस-पास के शैक्षिक संस्थानों के छात्रों और युवाओं को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। इस मामले की जांच जारी है।