ड्यूटी पर जा रहे विजय-रवि ने शोर सुनते ही खड्ड में उतरकर पत्थरों में फंसा राजस्थान का युवक निकाला
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
रविवार सुबह सात बजे के करीब राजस्थान अलवर गांव सहजादपुर निवासी सोनू थावर सिंह टांडा के नजदीक बनेर खड्ड में डूबने से बचाया। सोनू थावर सिंह अपनी पत्नी के साथ बज्रेश्वरी मंदिर माथा टेकने आए थे और उस दौरान बनेर खड्ड में नहाने चले गए और नहाते समय सोनू का पांव खड्ड में किसी पत्थर में फंस गया।
सोनू की पत्नी जोर-जोर से चिलाने गई। गनीमत यह रही कि वहां से टांडा अस्पताल के सिक्योरिटी के एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी गार्ड विजय कुमार और रवि कुमार दोनों ड्युटी को जा रहे थे। उन्होंने सोनू की पत्नी की चिलाने की आवाज सुनी और खड्ड के नजदीक पहुंच कर देखा तो एक युवक खड्ड में डूब रहा था, तुरंत उन्होने टांडा अस्पताल में ड्युटी पर तैनात एएसओ संतोष राणा को फोन पर सूचित करते हुए पूरी बात बताई।
एएसओ संतोष राणा ने भी तुरंत सोनू को बचाने की हिदायत दी और फिर दोनों सिक्योरिटी गार्ड विजय कुमार और रवि कुमार ने खड्ड में उतरकर सोनू को बचाया और सोनू को उठाकर टांडा अस्पताल की एमर्जेंसी में ले आए।
सोनू की हालत में अब सुधार है। टांडा अस्पताल के एएसओ संतोष राणा व दोनों सिक्योरिटी गार्ड विजय कुमार और रवि कुमार की सूझबूझ से सोनू की जान बच गई।