जवाली, स्टाफ रिपोर्टर, अनिल छांगू
जवाली उपंमडल के चलवाड़ा के खिलड़ू गांव में जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने 25 लाख की लागत से वनने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास किया गया ।
विधायक अर्जुन ठाकुर ने एसडीपीओ योजना व विधायक निधि से आठ लाख रुपए का तुरंत प्रावधान किया गया है। इस औषधालयों को छह महीने के अंदर तैयार कर दिया जाएगा।
वता दें कि इस पशु औषधालय के लिए वावा बसन्त सिंह ने अपनी बेशकीमती दो कनाल भूमि दान दी है । विधायक अर्जुन ठाकुर ने दानी सज्जन वावा बसन्त सिंह को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया।
विधायक अर्जुन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के हित में कई योजनाएं चलाई हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। वहीं पशु औषधालय खोलने के लिए भी सरकार द्वारा योजना चलाई गई है जो कि काफी लम्बे समय की मांग थी जिसका आज अमलीजामा पहना दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले जनता के साथ किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हूं।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लक्ष्य ठाकुर , ग्राम पंचायत चलवाड़ा प्रधान सृष्टा देवी, वीडीओ फतेहपुर राज कुमार ब्लॉक वेटनरी अंजू ब्यास , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा,पपाहन पंचायत प्रधान नितिश ठाकुर, भलूं पंचायत उप प्रधान कवि ठाकुर, संदीप चीमां, ग्रामीण केंद्र अध्यक्ष आँचल संनोरियाँ, महिला मोर्चा महामंत्री सलोचन देवी आदि मौजूद रहे।