जिला बिलासपुर में हर समय कैमरे की नजर पर रहेंगे सड़क पर दौड़ने वाले वाहन

--Advertisement--

बिलासपुर, सुभाष चंदेल

अब बिलासपुर जिले में सड़क पर यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं। अब पुलिस बिलासपुर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखेगा। बिलासपुर पुलिस ने इसके लिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम के तहत विशेष योजना तैयार की है। जिसके तहत पुलिस विभाग ने सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर 78 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे हैं। वहीं प्रमुख चैरोहो पर बिगडैल वाहन चालकों अथवा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर 48 कैमरों से कडी नजर रखी जाएगी।

बहरहाल बिलासपुर जिले में इस योजना की शुरूआत ही शीघ्र ही बिलासपुर शहर से करेगी। गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में चारों उपमंडलों घुमारवीं, बिलासपुर सदर, झंडूता व स्वारघाट एवं बिलासपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के तहत हजारों से की संख्या में वाहन रजिस्टर्ड है। वहीं एनएच चंडीगड मनाली व शिमला मटौर पर अधिक संख्या में वाहन दौडते है। जिस कारण इन प्रमुख सड़क मार्गों पर सड़क हादसे आए दिन घटित होते है।

इन प्रमुख सडक मार्गों पर सड़क हादसों एवं यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों की रोेकथाम में यह कैमरे पुलिस के लिए आने वाले समय मेें मददगार साबित होंगेे। इन कैमरों की मदद से पुलिस को सड़क हादसों की जानकारी भी तुरंत मिल सकेगी। जिससे तुरंत कार्रवाई भी शुरू हो सकेगी। वहीं इससे लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से राहत मिलेगी.

बिलासपुर के एएसपी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम करने के लिए उपायुक्त बिलासपुर से कुछ फंड मांगे थे। यह फंड उपायुक्त ने मंजूर कर दिए है। उन्होंने बताया कि योजना की शुरूआत बिलासपुर बस स्टेंड से होगी। इन कैमरों की मदद से आॅनलाईन चालान होंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...