ज्वाली, माध्वी पंडित
मक्की की फसल पर्याप्त बारिश न होने के कारण खेतों में सूखनी शुरू हो गई है। खेतों में सूख रही मक्की की फसल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
उपमंडल जवाली में किसानों की मक्की की फसल बारिश न होने से सूख रही है तो अधिकतर किसानों ने अभी तक मक्की की फसल नहीं बीजी है। किसान मक्की की फसल को लेकर काफी हताश हैं तथा आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।