जवाली, माधवी पंडित
जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल में दो और महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत पर लोग सहम गए हैं। यहां अब मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। जवाली उपमंडल के ठंगर गांव में कोरोना सक्रमण से 62 वर्षीय महिला की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
सिविल अस्पताल जवाली डा. आशुतोष सूदन ने इसकी पुष्टि की है। वहीं तहसीलदार ज्वाली संतराम नागर ने बताया कि दूसरी महिला जैसर गांव से 71 वर्षीय की थी, जिन्होंने धर्मशाला अस्पताल में दम तोड़ दिया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार इनका अंतिम संस्कार किया गया।